गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:-दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है और पुलिस प्रशासन की गतिविधियां बढ़ गई है किसी कड़ी में दुर्गा पूजा के मध्य नजर शहर में निकल गया फ्लैग मार्च।
यह फ्लैग मार्च जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसपी स्वर्ण प्रभात के के नेतृत्व में पुलिस लाइन से निकाला गया जो शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, मौनीया चौक, जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक होते हुए विभिन्न चौक चौराहे पर किया गया ।
वहीं इस फ्लैग मार्च के दौरान आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने के लिए आमजनों से किया गया अपील।
इस मौके पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर 10 कंपनी, 1200 फोर्स, 2 टुकड़ी BMP, 1 स्वाभिमान बटालियन की तैनाती की गई है।
400 जगहों पर डेपुटेशन, 40 QRT का गठन, एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन, महिला और लड़कियों की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर और मीरगंज के लिए ट्रैफिक से निजात पाने के लिए ट्रैफिक प्लान किया भी गया है।
दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निकला गया फ्लैग मार्च
