कल होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

arun raj
arun raj
2 Min Read

मुजफ्फरपुर:-सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है वहीं पुलिस प्रशासन भी सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर कमर का असली है इसी कड़ी में देर सड़को पर फ्लैग मार्च निकाला गया वहीं
शहरी क्षेत्रों के सभी प्रमुख इलाके में ढाई घंटा
से अधिक तक यह आभियान चलाया गया और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने को लेकर अपील किया गया।
यह फ्लैग मार्च ASP टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाला गया जिसमें सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। वहीं इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में क्यूआरटी के जवान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

यह फ्लैग मार्च शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र से अखाड़ा घाट सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र नगर थाना क्षेत्र मिठनपुरा थाना क्षेत्र,काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र सदर थाना और बेला थाना क्षेत्र के इलाके में चलाया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान शहरी क्षेत्रों के सभी संवेदनशील क्षेत्र में लगातार निगरानी की गई।
वहीं इस फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया की पुलिस के वरीय अधिकारी के द्वारा कल होने वाली सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाने की अपील की गई है।जिसमे कई निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही अलग से पुलिस बल को डिप्यूट कर दिया गया है।

ASP टाउन भानु प्रताप सिंह ने कहा की असमाजिक तत्व और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले पर पुलिस की पैनी निगाह है।इसके साथ ही हम ड्रोन के माध्यम से नजर रख रहे हैं।और इस संबंध में सभी पुलिस और थाने को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर टीम अलर्ट पर रखा गया है और सभी एक्टिविटी पर भी नजर रखे हुए हैं।इसके अलावा हम अलग से पुलिस बल को डिप्यूट कर रखे हैं। और संवेदनशील इलाके में हमारी विशेष नजर बनी हुई है, माहौल को खराब करने वाले बदमाशों को किसी भी स्थिति में बक्से नही जाएंगे और उन पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

Share this Article