पटना:-जनता दल (यू) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह पहले लालू प्रसाद यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवनकाल में ही अपमान करने का काम किया था, अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी उसी राह पर चलते हुए कर्पूरी जी को नीचा दिखाने का दुस्साहस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुदड़ी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर संघर्ष, ईमानदारी और स्वच्छ राजनीति की मिसाल रहे हैं। वे जीवनभर गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज बने, उनके अधिकारों के लिए लड़े। आज ऐसे दौर में जब समाज उन्हें श्रद्धा से याद करता है, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे राजवंश के लोग, जिनका अपना कोई संघर्ष नहीं रहा, बल्कि जो भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों से घिरे रहे हैं,जननायक कहलाने की लालसा में कर्पूरी जी के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं।
लालू प्रसाद यादव ने जीवनकाल में कर्पूरी जी का अपमान किया, अब उनके पुत्र भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए पिछड़ों, दलितों और वंचितों की ताकत को कमजोर करने में जुटे हैं। यह वही वर्ग है, जिसे कर्पूरी जी के त्याग और संघर्ष ने राजनीतिक मजबूती दी। आज उसी मजबूती पर चोट कर, उसे दबाने की साजिश की जा रही है। लालू प्रसाद यादव ने तो कर्पूरी जी के जीवनकाल में ही उन्हें अपमानित करने का काम किया अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी उसी रास्ते पर चलकर अपने आपको जननायक कहलवाने की कोशिश कर रहे हैं। सच्चाई ये है कि जिन पिछड़ों,दलितों एवं वंचितों के लिए कर्पूरी जी ने आजीवन आवाज उठाई उसे दबाने की ये लोग कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी निजी महत्वाकांक्षा के लिए राजनीति नहीं की। उनका पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। वहीं दूसरी ओर, आज के नेता केवल वंशवाद और सत्ता की राजनीति कर रहे हैं। जननायक की उपाधि इतिहास और समाज देता है, कोई राजनीतिक पार्टी या परिवार इसे अपने नाम नहीं कर सकता।
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनका इतिहास समाज के संघर्ष से नहीं, बल्कि राजवंश की विरासत से जुड़ा है। ऐसे लोगों का जननायक कहलाने का प्रयास गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के अपमान से कम नहीं है। बिहार की जनता, विशेषकर दलित-पिछड़ा और वंचित समाज, इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही माफ करेगा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें राजनीतिक सबक सिखाने का काम करेगा।