गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माणाधीन यूनिट के कूलिंग यूनिट में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया ,वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।वहीं इस आगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
यह पूरी घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजा पट्टी स्थित सोनासती इथेनॉल फैक्ट्री की है। बताया जाता है कि फैक्ट्री के निर्माणाधीन यूनिट में कूलिंग यूनिट में अचानक आग लग गई ।इस घटना के बाद फैक्ट्री के मजदूरों और कर्मियों में भगदड़ मच गया।इस घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस और बैकुंठपुर प्रखंड के सीओ ,बीडीओ समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
इस आगलगी की घटना पर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि इथेनॉल प्लांट में आग लगने की सूचना मिली जिसके तुरत बाद थानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पड़ोसी जिले से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई, जिससे आग पर काबू पा लिया गया है। इस आगलगी की घटना में लगभग 30 से 40 लाख रुपये का सामान जलकर नुकसान हुआ है।