पटना:- राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार सम्मेलन, बापू सभागार, पटना में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसैबिलिटीज के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार मिश्रा कवि जी ने की जबकि संचालन हृदेश यादव ने किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो दिव्यांगों के लिए दिव्यांग मंत्रालय और आयोग का गठन किया जायेगा। पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय चुनाव में दिव्यांग के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जायेगी। राज्य सलाहकार समिति का गठन किया जायेगा। दिव्यांग अधिकार अधिनियम को मजबूती से लागू किया जायेगा। दिव्यांगों के बैकलॉग को सरकार बनने के 100 दिनों में पूरा किया जायेगा। हरेक पंचायत में दिव्यांग मित्रों की नियुक्ति की जायेगी। आवास योजना में 5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जायेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तर्गत दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धजनों के लिए 1500 रूपये हर माह दिये जायेंगे और हर साल 200 रूपया बढ़ाया जायेगा। माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रूपया प्रत्येक माह दिया जायेगा। दिव्यांग के लिए हरेक जिला में विशेष विद्यालय की स्थापना की जायेगी। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा को सरल किया जायेगा। पटना के पीएमसीएच सहित सभी जिलों में जिला अस्पताल में दिव्यांग जनों के ईलाज के लिए बेहतर सुविधा के साथ-साथ बेड आरक्षित किया जायेगा। खेलों के लिए अलग से स्टेडियम और कोच की व्यवस्था की जायेगी। दृष्टिबाधित को स्मार्ट फोन और अन्य तरह की सुविधाएं प्रदान की जायेगी। दिव्यांग मंत्रालय के लिए अलग से बजट राशि भी आवंटित की जायेगी जिससे कि दिव्यांग जनों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।
इन्होंने आगे कहा कि 20 साल पुराना खटारा सरकार को बदलने के लिए आप सभी संकल्प लें। दिव्यांग जनों से मोदी जी और नीतीश जी ने कभी संवाद भी किये, उनके हक और अधिकार की बात किये, 20 वर्षों में जिस सरकार ने दिव्यांग जनों के हितों के लिए कोई कार्य नहीं किया हो उससे उम्मीद करना भी बेकार है। आपलोगों ने जब भी हमें बुलाया हम आपके लिए आये। जहां 20 वर्षों से दिव्यांग जनों को 400 रूपये पेंशन दिये जा रहे थे वहीं तेजस्वी के द्वारा 1500 रूपये दिये जाने की घोषणा के बाद से ही नीतीश कुमार टेंशन में थे और उन्होंने मेरे द्वारा किये गये घोषणा के बाद 1100 रूपये पेंशन दिये जाने की घोषणा की। जहां लालू जी ने सामाजिक न्याय के माध्यम से गरीबों, दलितों को हक और अधिकार दिया और उनके बीच जाकर उनके बच्चों को नहलाया और साफ-सुथरा रहने की प्रेरणा दी वहीं उन्होंने पढ़ना लिखना सीखो के नारे को अमलीजामा पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षा का कार्यक्रम दलित और गरीबों के लिए चलाया। जहां पहले गरीबों को बैठने के लिए खटिया नहीं दिया जाता था वहीं लालू जी ने उनके लिए कुर्सी और सत्ता में भागीदारी देने का कार्य किया।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार में गरीबों को भगाने वाली और उनके अधिकार को छीनने वाली सरकार है। हमसभी को मिलकर ऐसी सरकार को भगाना है जो आपके लिए काम नहीं करती है। तेजस्वी का उम्र कच्चा है लेकिन जुबान पक्का है। हमने जो कहा वो किया और जो कहेंगे वो भी करेंगे। जहां हमने 5 लाख से उपर नौकरियां दी वहीं 3.50 लाख प्रक्रियाधीन नौकरियां छोड़कर आये। आप एक बार मौका दीजिए मैं आपके हक और अधिकार के लिए काम करूंगा और चुनौतियों को हर पल हराते हुए आप सभी हमारे साथ इतनी बड़ी संख्या में शामिल होकर ये बता दिया कि आप निःशक्त नहीं सशक्त हैं और हम आपके अधिकार का पंख देना चाहते हैं और वैसी सरकार देना चाहते हैं जिससे आपलोगों को इस बात का एहसास हो कि हम किसी से कम नहीं हैं। अपना दुख आप हमको दीजिए और मेरे हिस्से का सुख ले लिजिए। टेक्नोलॉजी हर दिव्यांग तक पहूंचे ये मेरा संकल्प है।
इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, पूर्व मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, विधान पार्षद कारी मोहम्मद सोहैब, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, डॉ0 उर्मिला ठाकुर, मुकुंद सिंह, गुलाम रब्बानी, संजीव कुमार, सुमन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित हजारों की संख्या में दिव्यांग ट्राईसाईकिल के साथ-साथ बैशाखी और अन्य लोगों के सहारे कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार सम्मेलन के आयोजक श्री प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी ने अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का कविता से स्वागत किया और कहा कि बिहार में दिव्यांगों के अधिकार को कमजोर करने वाली सरकार चल रही है। हमारे हाथ पांव में दम नहीं, लेकिन हम किसी से कम नहीं हैं।
दिव्यांग मंत्रालय, दिव्यांग आयोग, हरेक पंचायत में दिव्यांग मित्रों सहित पन्द्रह सूत्री कामों को महागठबंधन सरकार बनते ही पूरा किया जायेगा : तेजस्वी प्रसाद यादव
