मुजफ्फरपुर:- इस वक्त की बड़ी खबर सदर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां अपराधियों द्वारा देर शाम एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर फरार हो गए है ,वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैला गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हुई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
इस पूरे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर शाम बाइक से प्रॉपर्टी डीलर राजीव सिंह अपने जमीन पर जा रहे थे , उसी समय बेखौफ अपराधीयों ने भी बाइक से पीछा कर ओवरटेक करते हुए प्रॉपर्टी डीलर राजीव सिंह को गोली मार कर चलते बने। गोली लगने से राजीव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना देर शाम मनियारी थाने क्षेत्र के सुस्ता पंचायत की बताई गई हैं वहीं पुलिस ने घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया है।
घटना के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया की बाइक से राजीव कुमार सिंह जा रहे थे और अपराधी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है हमलोग फिलहाल राजीव कुमार को अस्पताल लेकर आए वहीं पर उन्होंने कहा कि राजीव कुमार का किसी से कोई विवाद नहीं था।
वही पूरे मामले में सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी गई है गंभीर स्थिति में उसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।।
वहीं घायल का इलाज कर रहे वरीय चिकित्सक डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया घायल को एक गोली
लगी हुई है जिसकी हालत बेहद गंभीर बनी है हमलोग इलाज कर रहे हैं गोली कमर के पीछे वाले हिस्से में ऊपर के तरफ लगा हुआ है।