पटना:-राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बिहार में चहुँओर हत्या ही हत्या हो रहा है। राज्यभर में चारों तरफ बेखौफ अपराधी सत्ता के संरक्षण में तांडव मचा रखा है। बिहार में पूरी तरह लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो चुका है। कानून का राज समाप्त हो चुका है। मानो बिहार में अपराधियों का राज कायम हो चुका है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जाले दरभंगा में स्कूल जा रहे एक शिक्षक की अपराधी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुजफ्फरपुर में एक मछली व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छपरा में दो व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुजफ्फरपुर में 9 वर्षीय दलित बच्ची के साथ बलात्कार कर दरिंदों ने चाकू से गला रेत कर घायल दिया गया। 72 घंटे के अंदर बक्सर में राजद नेता अर्जुन यादव सहित सात से अधिक लोगों की अपराधियों ने निर्मम हत्याएं कर दी।
वहीं राजधानी पटना जिला में 72 घंटे के अंदर सात से आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरे बिहार में ऐसा एक भी जिला नहीं है जहां प्रत्येक दिन दर्जनों आपराधिक घटनाएं नहीं घटती है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि सत्ता में बैठे नेताओं के मुंह में आखिर दही क्यों जमा हुआ है? बात-बात पर अनर्गल प्रलाप करने वाले लोग कहां हैं? वो बताएं यह कौन सा राज है? गाजर मूली की तरह राज्यभर में लोग मारे जा रहे हैं। सत्ता में बैठे लोगों को इसकी कोई चिंता नहीं है। राज्य की जनता भगवान भरोसे जीने पर मजबूर है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में औसतन प्रतिदिन दर्जनों हत्या, दर्जनों बलात्कार, दर्जनों अपहरण की घटना सामने आती है। प्रत्येक दिन सैंकड़ों राउंड गोलियाँ चलती है। राज्य में लूटपाट, छिनतई और चोरी की घटना आम हो चुका है।