अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ पुलिस ने गोली का जवाब गोलियों से दिया,एक अपराधी घायल

arun raj
arun raj
2 Min Read

मुजफ्फरपुर:- जिस तरह से अपराधी बेखौफ हो गए है उसी तरह पुलिस भी अब अपरधियों पर नकेल कसने के लिए गोलियां का जवाब गोली से देना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में एक बार फिर से बिहार के मुजफ्फर जिला में
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान में पुलिस की गोली अपराधी के पैर में लगी है। घायल अपराधी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह अपराधी सरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है ।
वहीं इस मुठभेड़ में अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। साथ ही पुलिस ने मौके वारदात से  हथियार ,गोली समेत खोखा भी बरामद किया है।
यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर  के सदर थाना क्षेत्र का है, घायल आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज है साथ ही सदर थाना क्षेत्र में दो हत्या मामले में भी इसकी संलिप्तता है।
बताते चले कि  पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि बारमतपुर लीची गाछी में कुछ अपराधी बैठे हुए है और वह सभी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा मौके वारदात पर पहुंचकर कारवाई करती है जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मूडभेड़ होती है।

इस पूरे मामले पर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने  पहुंची थीं पुलिस टीम, जहां अपरधियों  द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया गया, जवाबी कारवाई में आत्मरक्षार्थ के लिए पुलिस के तरफ से भी फायरिंग किया गया जिसमें शूटर लालाबाबू राय के पैर में गोली लग गई अभी वह घायल है जिसका इलाज अस्पताल में  करवाया जा रहा है।
इस दौरान में मौके से एक हथियार और आधा दर्जन खोखा भी जब्त किया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है।घायल अपराधी के ऊपर पूर्व से गंभीर मामला दर्ज रहा है।

Share this Article