बेतिया :- खबर बेतिया से है जहां बीजेपी के विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक में बिहार प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष के साथ केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी के साथ जिले के सभी विधायक और सांसद कार्यक्रम में शामिल हुए।
बेतिया पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लड्डुओं से तौल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अगले चुनाव के लिए अभी से लग जाने की हुंकार भरी। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि आगामी चुनाव बीजेपी नीतीश कुमार के अगुवाई में लड़ेगी और दो तिहाई बहुमत हासिल करेंगी। दिलीप जायसवाल ने कहा कि चिराग पासवान एनडीए के हनुमान है जो इंडी एलायंस की लंका को जलाएंगे।