बस-ट्रक के आमने-सामने टक्कर में  चालक की मौत, दर्जनों यात्री घायल

arun raj
arun raj
2 Min Read

सासाराम:- रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धावा पुल के समीप सोमवार की सुबह बस और एक ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल बस चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में बस सवार लगभग 15 यात्री भी घायल हैं, जिनका फिलहाल बिक्रमगंज स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान कझाई गांव निवासी चंदन कुमार बैठा के रूप में हुई है।

बस ट्रक की आमने-सामने टक्कर

बताया जाता है कि भोले शंकर नाम से पटना सासाराम के बीच चलने वाली बस रविवार की सुबह सासाराम लौट रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और लोग मदद की गुहार लगाने लगे। वहीं टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कई घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा घटना में गंभीर रूप से घायल बस चालक को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि इस दौरान इलाज के क्रम में बस चालक चंदन कुमार बैठा की मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलते हीं बिक्रमगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल भेजते हुए पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया और आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी। साथ हीं बस चालक चंदन बैठा के मौत की सूचना मिलते हीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि शायद नींद की वजह से यह हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बस चालक के एक भाई की मौत भी दो वर्ष पूर्व एक बस दुर्घटना में हीं हुई थी। जो चालक का काम करता था।

Share this Article