पटना;- बिहार में 2025 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने हिसाब से काम करना शुरू कर दिया है अब देखने वाली बात होगी की बिहार में आने वाले समय में किसकी सरकार बनती है हालांकि सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने और अपना वोट बैंक मजबूत कर जीत हासिल करने के लिए कई हथकंडे अपना रही है ।
इसी कड़ी में बिहार बीजेपी पार्टी में एक बड़ा बदलाव केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा किया गया है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को दिलीप जयसवाल को सौंप दी है । इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी थे।पार्टी ने यह बड़ा बदलाब एक वर्ष के अंदर ही कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी बिहार अतिपिछड़ों का वोट बैंक मजबूत करने के लिए यह राजनीतिक कार्ड खेला है इस राजनीतिक कार्ड को खेलते हुए एक वर्ष के भीतर ही सम्राट चौधरी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से उतार कर नए बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप दिलीप जयसवाल को को कुर्सी पर बैठा दिया है।
अब देखना होगा कि किस तरह से आने वाले समय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल बीजेपी के लिए कितना कारगार साबित होते है।