क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता: नंद किशोर यादव

arun raj
arun raj
1 Min Read


पटना सिटी :- पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 59 में पार्षद निधि से बनने वाले जय कृष्णा रोड से अजय आजाद के घर से अशोक राजपथ तक आर सी सी नाला एवं पी सी सी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद श्रीमति नीलम कुमारी ने किया।
उपस्थित मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि क्षेत्र की विकास हमारी प्राथमिकता सूची में है। हम लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं। इस मार्ग से स्थानीय लोगों को सुगम,सुरक्षित सुविधाजनक अवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
यह कार्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर पटना नगर निगम के महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधि लड्डू चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष मोहन निषाद, सत्यदेव प्रसाद पप्पू, शंकर जायसवाल उपस्थित रहे।

Share this Article