पटना सिटी: – पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए खाजेकलां समुदायिक भवन में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। जहां पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक सह विधान सभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने 3.5 करोड़ की राशि की 27 योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री नंदकिशोर यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद और स्नेह के कारण ही पार्टी ने लगातार दो बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बिहार में सरकार बनने के उपरांत पथ निर्माण, पर्यटक विभाग, और स्वास्थ विभाग में मंत्री बनने का मौका मिला। आज विधान सभा अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं।
2005 में पथ निर्माण विभाग द्वारा पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी क्षेत्र और गंगा नदी के किनारे सड़कों का निर्माण कर आम जनता के आवागमन मार्ग को प्रशस्त किया। क्षेत्र के अनेकों गलियों, समुदायिक भवन,का निर्माण कर आम जनता को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता घर घर जाकर मोदी जी के विकास योजनाओं से लाभान्वित लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीतने का कार्य करे।आगे गंगा नदी किनारे जाने वाली सभी गलियों का पक्कीकरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में पटना नगर निगम के महापौर श्रीमती सीता साहू, दिनेश पटेल, पार्षद विनय कुमार बाला, पार्षद अंजली राय, पार्षद तरुणा रायने भी संबोधित करते हुए कहा कि श्री नंदकिशोर यादव पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष है। हम सभी को इनसे प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, किरण शंकर, संजीव यादव, लल्लू शर्मा, विनीत कुशवाहा,संजय सिंह, राजेश राय, धर्मेंद्र मुन्ना,सरोज जायसवाल, मीना विश्वकर्मा, शशि बलिहार, हेमलता शर्मा,स्मिता रानी,हरेंद्र चंद्रवंशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।