बेतिया की धरती पर वोट अधिकार रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

arun raj
arun raj
3 Min Read


प•चम्पारण/ बेतिया:-महात्मा गांधी जब देश की आजादी के लिए चम्पारण आए थे जहां उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन की शुरूआत करने के  पहले बेतिया कुडिया कोठी मे रात बिताई थी उसी तर्ज पर वोट अधिकार रैली की शुरुआत बेतिया में  करने से पहले कल देर रात लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी , बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी , पप्पू यादव कुडिया कोठी देर रात पहुच रात बिताई और वही से अपनी वोट अधिकार रैली की शुरूआत की है।

कुड़िया कोठी से वोट अधिकार रैली का रोड शो करते हुए बेतिया के हरी वाटिका चौक पर पहुंचकर महात्मा गांधी के मूर्ति पर राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर महात्मा गांधी को नमन किया। तत्पश्चात   रोड शो करते हुए बेतिया के विभिन्न चौक चौराहा को पार करते हुए नौतन होते हुये गोपालगंज की तरफ रवाना हो गये । 

इस रोड शो मे भीड़ इतनी थी कि वह बेतिया के समहरणालय स्थित भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर बिना माल्यार्पण किये ही आगे निकल गए l रोड शो में हजारों की संख्या में कांग्रेस ,राजद, माले, भीआईपी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पार्टी का झंडा बैनर लेकर वोट चोर गद्दी छोड़ के गगन भेदी नारा लगाते हुए रोड शो में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए l इस दौरान राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को हाथ हिलाकर अभिनंदन किया l कार्यकर्ताओं को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए आगे की ओर निकल गए l वोट अधिकार रैली की इस यात्रा के दौरान जहा राहुल गांधी बिना संबोधन व मिडिया से बात करते आगे निकल गये वही माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मिडियाकर्मियो से बातचीत करते हुये कहा कि वोट अधिकार रैली में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और इस बार की बिहार विधानसभा के चुनाव मे परिवर्तन का चुनाव होगा और बिहार में भाजपा जदयू को जनता मुंह तोड़ जवाब देगी l यहां तेजस्वी के नेतृत्व मे महागठबंधन की सरकार बनेगी l साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी ढलान पर हैं और राहुल जी उत्थान पर हैं l वही पप्पू यादव ने कहा कि 2025 मे होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है यहां नरेंद्र मोदी की हवा नहीं चलेगी जनता से पूछने पर नरेंद्र मोदी को सभी शिक्षा , बेरोजगार ,किसान विरोधी चोर है कहा l इसलिए इस बार तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगीl

Share this Article