सुबह सवेरे अपराधियों ने व्यवसाई को मारी गोली

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इन दिनों अपराधियों का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है हत्या और लूट जैसी घटनाओं को सरेआम अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ताजा मामला अहले सुबह का बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी को गोली मार दी।

इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए थावे के तरफ फरार हो गये। गोली लगने से घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुये बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घटना नगर थाना के गोसाई टोला का है।

घायल व्यवसायी का नाम राजेश यादव है। यह नगर थाना के गोसाई टोला गांव का ही रहने वाला है। बताया जाता है कि फर्नीचर व्यवसायी राजेश यादव जमीन के कारोबार से जुड़ा था । वह आज सुबह अपने घर के पास सड़क पर टहल रहा था। तभी बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने उसके ऊपर गोली चला दी। जिससे पीड़ित को एक गोली हाथ में और दूसरी गोली पेट मे लगी है।गोली लगने से पीड़ित फर्श पर गिर गया।इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि आज सुबह यह घटना हुई है ।बाइक सवार दो अपराधियो ने फर्नीचर व्यवसायी राजेश यादव को गोली मार दी है। राजेश यादव जमीन का भी कारोबार करता है। घटना
की जानकारी मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बहरहाल आज तड़के गोपालगंज में गोलीबारी की हुई इस वारदात के बाद लोग दहशत है।

Share this Article