अपराधियों ने महिला को रॉड से मारकर किया हत्या,पुलिस जांच में जुटी

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना:- सूबे में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है  हत्या,लुट,डकैती, चोरी जैसी घटना को बेपरवाह होकर अपराधी अंजाम दे रहे है मानो उनको पुलिस प्रशासन से डर भय खत्म हो गया हो ।
इसी कड़ी में फिर से एक बार बेखौफ बदमाशों ने राजधानी पटना से सटे गौरी चक थाना क्षेत्र में एक महिला को लोहे के रॉड से बार कर हत्या कर फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।इस बात की जानकारी जब परिजनों को मिली जहां परिजनों का इस घटना के बाद  का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 2 सत्यकाम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दिया हैं। वहीं उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना चण्डासी गांव के एक निर्माणाधीन मकान में हुई है  जहां एक महिला की मौत चोट लगने के कारण हो गई है fsl की टीम मौके पर आकर जांच करने में जुटी है ।

बताते चले कि गौरी चक थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात चण्डासी गांव के एक निर्माणाधीन मकान में नीरज कुमार  उनकी पत्नी पूजा कुमारी, और ससुर सो रहे थे जहां बदमाशों ने घर में घुसकर नीरज कुमार के साथ मारपीट करना शुरू किया जिसे देख पिता और पत्नी छुड़ाने लगी जहां पूजा कुमारी को बदमाशों ने लोहे के रड से मारकर हत्या कर फरार हो गए।वहीं नीरज कुमार और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं मृतिका पूजा के परिजनों की माने तो यह हत्या साजिश के तहत नीरज और उसके ससुर द्वारा किया गया है वहीं परिजन बताते है कि पूजा अकेले इस घर में पिछले डेढ दो महीनों से अकेले रहती थी पूजा का विवाह बड़े धूमधाम से ले देकर 2022 में परिजनों द्वारा नीरज के साथ किया गया था लेकिन आज पूजा की साजिश के तहत हत्या हो गया है।
हालांकि पूजा के परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप और पूजा के पति और ससुर द्वारा बताए गए बातों पर पुलिस गहनता से काम कर रही है अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह से इस मामले की गुत्थी सुलझा पाती है।

Share this Article