सोने की दुकान से 50 लाख के जेवरात लूट कर फरार हुए अपराधी,पुलिस जांच में जुटी

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुजफ्फरपुर:- मुजफ्फरपुर में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने लूटे 50 लाख के गहने, जांच में जुटी पुलिस दिन दहाड़े दिया वारदात को अंजाम। सदर थाना क्षेत्र का मामला। जांच में जुटी हुई पुलिस घटना से इलाके में सनसनी फैला।

इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर हत्या ,लूट ,चोरी जैसी संगीन जुर्म को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां पर स्वर्ण आभूषण दुकान में ग्राहक बनकर आए बदमाशो ने 50 लाख रुपए  के आभूषण लूट कर चलते बने।यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के राम दयालु रोड का है जहां बाइक से पहुंचे हुए तीन की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से ₹50 लाख रुपए मूल्य के ज्वेलरी लूट करके मौके पर से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।


मामला मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के टुनकी साह होमियो पैथिक कालेज के समीप कोलकाता ज्वेलर्स दुकान का है जहां एक अपराधी पहले ग्राहक बन कर पहुंचा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा।जैसे ही दुकानदार ने चेन दिखाना शुरू किया। दो और अपराधी दुकान में हथियार लेकर घुसे और दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया साथ ही दुकान से तक़रीबन 50 लाख रुपए मूल्य का ज्वेलरी समेट कर अपराधी आराम से फरार हो गए वही इस घटना के बाद मौक़े पर कई थानों की पुलिस की पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। जबकि लूट की पूरी वारदात को सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मामले में स्वर्ण कारोबारी ने बताया कि वह अपना दुकान चला रहे थे इसी दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और सिर्फ चैन देखने की बात कहा और कई सारे चैन देखने के बाद हथियार दिखाकर सभी चैन को बैग में डालने लगा जिसका विरोध हमारे स्टाफ ने जब किया तो लुटेरों के साथ बाहर खड़े दूसरे अपराधी भी अंदर आ जाए और सभी सामान लूट कर फरार हो गए ।
सभी बदमाश बाइक से आए हुए थे और घटना को अंजाम देकर भाग खड़े हुए हैं लुटेरों ने करीब 50 लाख के समान लूट कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे टाउन एएसपी भानु प्रताप सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टाउन टू विनीत सिंह। वहीं इस पूरे मामले पर
एएसपी टाउन ने बताया 3 की संख्या में आए हुए अपराधियों के द्वारा ग्राहक बनकर हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है वही स्वर्ण कारोबारी द्वारा 51 लाख की लूट की बात बताई जा रही है।मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Share this Article