छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले की जांच करने पहुंची अन्तर्ज्योति बालिका विद्यालय में भाकपा माले की टीम

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना:- बिहार नेत्रहीन परिषद पटना के अधिन संचालित संस्था अन्तर्ज्योति बालिका विद्यालय, कुम्हरार, पटना सिटी के नेत्रहीन 12 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का  मामला  प्रकाश में आया है बताया जाता है कि इसी विद्यालय में कार्यरत अजित कुमार द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।

मामला प्रकाश में आते ही परिजनों द्वारा अगमकुआँ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिसके बाद अगमकुआँ थाना मामले की जांच करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

इस घटना क्रम के सम्बंध में भाकपा – माले , पटना साहिब कमिटी का दो सदस्यीय जाँच दल स्थापित विद्यालय स्थल पर जाँच हेतु गए। विद्यालय में मौजूद वार्डनर रेणू कुमारी एंव अन्य कर्मचारी से घटनाक्रम की जानकारी लिया गया। जाँच दल में पटना साहिब कमिटी सचिव – अनय मेहता एंव सुरेश प्रसाद शामिल हुए।
जाँच के क्रम में पाया गया कि यह विद्यालय आवासीय है, जो मुख्य मार्ग से कटा – छटा हुआ , जिससे किसी भी घटना की संवेदनशीलता की जानकारी छिपी रहती है । इस विद्यालय में पुरुष कर्मचारी बहुलता है जबकि यह विद्यालय बालिका आवासीय विद्यालय है । जाँच दल द्वारा सरकार से मांग की जाती है कि दुष्कर्म की घटना के सम्बंधित त्वरीत कार्यवाई हेतु स्पीड ट्राईल कराकर दोषी को सजा दी जाए , महिला कर्मचारी एव गार्ड आदि की नियुक्ति की जाए , विद्यालय में पदस्थापित वार्डेन एंव अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी विरुद्ध भी विभागीय एंव कानूनी कारवाई की जाए तथा आवासीय विद्यालय की निगरानी विभाग एंव पुलिस द्वारा लगातार की जानी चाहिए।

Share this Article