एंकर-बिहार के सहरसा स्थित निजी आवास पर मिडिया से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी पदयात्रा कर चुके हैं, लेकिन तब भी सिर्फ देश में विवाद खड़ा करने का काम किया था।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है और पार्टी धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में राहुल गांधी बिहार में पदयात्रा करें या दंडप्रणाम, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कांग्रेस को “लुटेरा पार्टी” करार देते हुए कहा कि जनता उसके चरित्र को अच्छी तरह जानती है। बता दें कि राहुल गांधी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको यात्रा’ में शामिल होने के लिए आज बिहार दौरे पर हैं। इसे लेकर मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दोनों पर निशाना साधा।