कांग्रेस नेता कन्हैया ने झुनझुना बजाकर दरभंगा में उठाया रोजगार का मामला

arun raj
arun raj
2 Min Read

दरभंगा – कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में “पलायन रोको नौकरी दो” नारो के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कन्हैया की यह यात्रा अहम मानी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा दरभंगा पहुंची। जहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया और मीडिया कर्मियों से बातचीत की। शहर में पदयात्रा के दौरान जगह जगह लोगो ने मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग चादर और फूलों की माला से स्वागत किया। वही कन्हैया कुमार की इस यात्रा से कार्यकर्ताओ में काफी उत्साहित दिखे।

वही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा की मोदी सरकार पर पांच करते हुए कहा कि अगर थाली बजाने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाती, तो बेकारी भी तो महामारी है। थाली बजाने से भाग जायेगी। शाम तक थाली पीटते रहे। लेकिन बेकारी भागी नही। वास्तव में थाली बजाने से कोरोना भी नही भागी। आज हम दरभंगा में झुनझुना इसलिए बजा रहे थे कि सरकार हमारी पहचान के आधार पर हमको लड़ा करके हमारे हाथों में नफरत की झुनझुना थमा देती है। रोजगार के नाम पर उनके बच्चे बीसीसीआई में नौकरी पा गए, देश से लेकर विदेश तक। लेकिन हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिली।

इसीलिए उन लोगों को झुनझुना बजाकर बता रहे हैं कि वोट तो हम ही देते हैं। तभी तो प्रधानमंत्री गृह मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं। आप रोजगार के नाम पर हमारे हाथ में झुनझुना थमाये हौ। तो हम आपका नाम पर आपके हाथ में झुनझुना थमा देंगे इसके बाद आपके बच्चों के हाथ में खुद व खुद झुनझुना ट्रांसफर हो जाएगा। क्योंकि ना आप गृहमंत्री होते ना ही आपका बेटा बीसीसीआई का अध्यक्ष होता। इसी सवाल को लेकर के अलग-अलग जिलों से होते हुए मिथिला की पावन भूमि धरती पर पहुंचे हैं। इस यात्रा को यहां के शहर वासियों का भरपूर प्यार मिला है।

Share this Article