मुख्यमंत्री ने दिया बड़ी सौगात बिहार वासियों को स्मार्ट टनल मल्टी मॉडल हब पार्किंग

arun raj
arun raj
1 Min Read


पटना:- बिहार को आज पहली स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब मिल गया है। CM नीतीश कुमार ने शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे इसका उद्घाटन किया। इसके शुरू होने से पटना जंक्शन के आसपास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।

दरअसल, जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर वाया न्यू मार्केट एरिया में पिक आवर में गाड़ियां रेंगती रहती है। पटना जंक्शन पर गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी अब तक नहीं थी। अभी जीपीओ गोलंबर के पास ही बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड भी है। ऐसे में लोगों को स्टेशन आने और जाने में काफी परेशानी हो रही थी।

इसके उद्घाटन के बाद अब जंक्शन के पास से खुलने वाली बसों को यहीं पार्क किया जाएगा। ऑटो को भी यहीं लगाने की व्यवस्था होगी। हालांकि, आम जनता के लिए इसकी शुरुआत 18 मई से होगी।

इस उद्घाटन समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पटना साहिब लोकसभा सांसद रवि शंकर प्रसाद, यदि एमएलसी नीरज कुमार, पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह समेत लोग उपस्थित हुए।

Share this Article