जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे मुजफ्फरपुर, आशुतोष शाही के परिजनों से को मुलाकात

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार :- जमीन कारोबारी आशुतोष शाही के परिजनों से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला में हत्याओं का सिलसिला नहीं थमेगा।पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां 5 दशक से खूनी खेल जारी है जो आने वाले कई दशकों तक कायम रहेगा।
उन्होंने इसके पीछे समाज को दोषी ठहराया जो हर जुल्म को सहने के बाद भी चुप्पी साधे बैठे हैं उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि आशुतोष शाही पर गोलियों की बौछार हो रही थी तो वकील कैसे बच गया इसकी जांच होनी चाहिए।

दूसरी ओर इशारों इशारों में कहा कि यहां भीष्म पितामह बने हुए राजनेता के क्रियाकलापों की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जितनी भी हत्याएं हो रही है उसमें भीष्म पितामह की संलिप्तता की गहनता से जांच की जानी चाहिए साथ ही कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन मंटू शर्मा की भी संलिप्ता की जांच होनी चाहिए जिसने अपनी गिरफ्तारी में आशुतोष को सूत्रधार बताकर अदावत ठान रखी थी और जाप नेता ने कहा यह जमीन बालू और शराब के माफियाओं का खेल है जिस पर शिकंजा नहीं कसा गया तो खूनी खेल थम नहीं सकता है।

*

Share this Article