पटना सिटी से अरुण कुमार:– पटना सिटी से एक बड़ी खबर आ रही है जहां अज्ञात अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है हालंकि गोली लगने के बाद मृतक को एनएमसीएच ले जाया गया लेकिन मृतक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए हैं।
यह पूरी घटना पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के महाराज घाट के पास की है । वही इस घटना के बारे में मौके पर पहुंचे खाजेकलां थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार को गोली मारी गई है सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है।
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर के रहने वाले मृतक बिजनेसमैन मनीष कुमार के परिजन बताते है कि मनीष कुमार गल्ला का बिजनेस करते है और तगादा के लिए खाजेकलां के पास गए थे जहां इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।