आपसी विवाद में चली गोली दो हुए घायल जबकि एक की हुई मौत

arun raj
arun raj
3 Min Read

दानापुर से पशुपति नाथ शर्मा:- आपसी विवाद में चली गोली, इस गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत, तो वहीं दो लोग हुए घायल जिन्हे एम्स अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया है भर्ती।

यह पूरा मामला राजधानी से सटे रूपसपुर थाना क्षेत्र धनौता इलाके का का है जहां दो पड़ोसियों के बीच नाली में पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ । विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोली फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस फायरिंग की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में ग्रामीणों और परिजनों द्वारा इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के एक व्यक्ति की मौत हो गई । वहीं एक महिला भी इस घटना में घायल है जिसे रॉड से मारा गया है।

वहीं मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी के घर तीन ट्रैक्टर सहित दो बाइक को आग के हवाले कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ कर भाग दिया । तो दूसरी तरफ पुलिस एम्स अस्पताल पहुंचा जहां घायल लोगों और परिजनों से बात किया वहीं इलाज के दौरान हुए शशि भूषण सिन्हा की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम की प्रक्रिया में जुट गई है और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दिया गया है।

वही पूरे मामले पर फुलवारीशरीफ डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि दो पड़ोसियों के बीच विवाद में गोली चली है जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिससे बाद उग्र लोगों ने घर के आगे लगे गाड़ियों में आग लगा दिया है ।


फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है वहीं टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।


बताते चले की यह पूरा मामला रूपसपुर थाना का है और यह घटना रविवार के दिन लगभग 11 बजे की है।

TAGGED:
Share this Article