समोसा खाने जा रहे छात्र को नकाबपोश ने मारी गोली, पुलिस बोली- एक्सीडेंटल फायरिंग में लगी बुलेट

arun raj
arun raj
3 Min Read

आरा : समोसा खाने जा रहे छात्र को नकाबपोश ने मारी गोली, पुलिस बोली- एक्सीडेंटल फायरिंग में लगी बुलेट…
आरा : आरा के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर 1 में हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार को एक छात्र को गोली मार दी। जख्मी छात्र को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी, जो पैर के आरपार हो गई। गोली लगने से छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसके दोस्तों ने छात्र को तत्काल इलाज के लिए आरा अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ ही परिजन को भी इसकी जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, जख्मी छात्र चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव के रहने वाले सुनील कुमार का 19 साल का बेटा शिखर यादव है। शिखर यादव बीए पार्ट वन का छात्र है।

घायल छात्र वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर 1 में किराए के मकान में रहता है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

इधर, शिखर कुमार ने बताया कि एक साल पहले दो मोहल्ले जगदेवनगर और कतीरा मोहल्ले के कुछ लड़कों से उसका झगड़ा हुआ था, उस वक्त फायरिंग भी हुई थी। शनिवार की सुबह जब वह जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर एक अपने घर से निकलकर बाहर समोसा खाने के लिए जा रहा था।

शिवम ने बताया कि वो गली में जा रहा था, तभी एक ही बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और उसके पैर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद वो जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसे दोस्तों ने आरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया। शिवम ने पहले के विवाद में गोली मारे जाने की आशंका जताई है। लेकिन उसने विवाद के बारे में स्पष्ट नहीं बताया और न ही किसी का नाम लेकर गोली चलाने की आशंका जताई।

घटना को लेकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने बताया कि जिस कमरे में छात्र रहता है, उसी कमरे में एक्सीडेंटल फायरिंग में गोली लगी है। गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे खून को धो दिया गया है। घर के लोग दरवाजा लगाकर फरार हो गए हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Share this Article