भाई बना अपनी बहन और उसके प्यार का हत्यारा

arun raj
arun raj
2 Min Read

प्रेमी प्रेमिका को प्यार करना पड़ गया महंगा, चली गई दोनों की जान, प्रेमिका के भाई ने ही अपनी बहन और उसके आशिक का खेल किया समाप्त, सुलाया मौत की नींद।

जी हां बात कर रहे हैं मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र का, जहां पर त्रिलोकवा गांव में एक युवक ने अपने बहन और उसके प्रेमी को अपने ही घर में लोहे के रॉड से मार मार कर हत्या कर दिया ।

घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके वारदात पर पहुंचती है जहां हत्या करने वाले आरोपी भाई अमन शाह को गिरफ्तार कर लेती है और दोनों मृत शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्डम के लिए अस्पताल भेजा जाता है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में भी जुट जाती है।

वहीं मृत युवक की पहचान विकास पासवान के रूप में किया गया है जिस पर पहले से हत्या आर्म्स एक्ट सहित कई अपराधिक मुक़दमे दर्ज थे ।

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास पासवान नामक युवक देर रात अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचता है जहां युवती के भाई ने दोनों प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लेता है जिसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और अपनी बहन के साथ उसके आशिक को लोहे के रॉड से पीट – पीटकर मौत के नींद सुला देता है।

इस पूरे मामले पर मामले पर चकिया डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है और मृत युवक विकास के ऊपर पहले भी हत्या आर्म्स एक्ट सहित कई अपराधिक मुक़दमे दर्ज थे ।

Share this Article