मोदी-नीतीश की साझा विकासोन्मुखी सोच से बदल रही है बिहार की तस्वीरः उमेश सिंह कुशवाहा

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना :- बिहार जनता दल (यू०) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की साझा विकासपरक सोच के परिणामस्वरूप बिहार की तस्वीर तेज़ी से बदल रही है। एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समृद्ध बिहार की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से मोतिहारी जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर बिहारवासियों को बड़ा उपहार प्रदान किया है।
उन्होंने आगे कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से राज्य के चहुंमुखी विकास को नई गति और दिशा मिलेगी। साथ ही, चार नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों की शुरुआत भी की गई है, जो यातायात सुविधाओं को और अधिक सुलभ, सुगम, तेज़ और आधुनिक बनाएंगी। बिहार को मिली ये बहुआयामी विकास की सौगातें राज्य को प्रगति के पथ पर मील का पत्थर साबित होंगी।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विकास, सुशासन और जनकल्याण एनडीए की सर्वोच्च प्राथमिकताएं रही हैं। यही कारण है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब, कमजोर और वंचित वर्गों का एनडीए के प्रति विश्वास दिन-ब-दिन और अधिक मजबूत होता जा रहा है।
साथ ही, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का सपना एनडीए सरकार के मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व में ही साकार होगा।

Share this Article