लखीसराय:- लखीसराय जिले के दियारा क्षेत्र से एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर ह.त्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, दोनों जनप्रतिनिधि पास के ही एक गाँव में भोज में शामिल होकर वलीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को गंभीर अवस्था में तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृ.त घोषित कर दिया।
इस दोहरे ह.त्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अप.राधियों की यह दुस्साहसिक वारदात पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। लखीसराय में बढ़ते अप.राध और पुलिसिया इकबाल पर लगातार प्रश्नचिह्न लगते जा रहे हैं।
फिलहाल, घटना स्थल पर एफएसएल की टीम और पुलिस मौजूद है और साक्ष्य जुटाने का काम जारी है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी भी की जा रही है, हालांकि अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या में पुरानी रंजिश की भी संभावना हो सकती है। लेकिन पुलिस अभी इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस जघन्य ह.त्याकांड के दोषियों को कितनी जल्दी पकड़ कर न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ा पाती है।
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी अजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।