पटना:- आज डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि के द्वारा दिनांक 15 जनवरी को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव करने के लिए बैठक आहूत किया गया ।
छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन में हो रहे अत्यधिक विलंब के कारण बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव करना पड़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजे हुए लगभग 2 महीने बीत जाने के बाद भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा अभी तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं की गई है इस बात से सभी डिप्लोमा फार्मासिस्टों में काफी रोष है । अगर 15 जनवरी तक बिहार तकनीकी सेवा आयोग विज्ञापन प्रकाशित नहीं करती है तो मजबूरन सभी डिप्लोमा फार्मासिस्टों को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा, बताते चले कि यह बहाली बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2024 के अनुसार 75 अंकों की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं 25 अंक अनुभव के देय है और बी फार्म एवं एम फार्म उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी डिप्लोमा इन फार्मेसी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है यानी कि डिप्लोमा इन फार्मेसी अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता है।

माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा राज्य सरकार को आदेश दिया गया था कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद तीन माह के अंदर सिर्फ डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति हेतु नया विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म हुए लगभग 6 माह पूरे हो गए, अभी तक नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं की गई है ससमय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं होने पर मेरे द्वारा अवमानना वाद याचिका भी दायर की गई है ।
राज्य में पिछले 18 वर्षों से डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति नहीं हुई है आखिरी बार विज्ञापन वर्ष 2006 में प्रकाशित हुई थी, पिछले 18 वर्षों से डिप्लोमा फार्मासिस्ट नियमित नियुक्ति की आस देख रहे हैं ।
प्रदर्शन में संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित राज्य के सभी जिले से आए संघ के प्रतिनिधिमंडल अमित, राहुल, मनीष, विकेश, सूर्यकांत,श्रीकांत, सुबोध, श्रवण, दीपक दिव्यांश,विभाष, विकाश, ऋषि, बबलू, चेतन, मनीष, चंचल, राजा, संकित, अमित, संजीत, पृथ्वी, अंकित, धर्मेंद्र, इत्यादि मौजूद रहे।