पटना:- बिहार सरकार में नव चयनित 26, 925 शिक्षकों को आज गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया गया, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव में इस बड़ी पहल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि सराहना करते हुए कहा की उन्होंने अपना वादा पूरा किया और बिहार में 1 लाख से अधिक सिक्षकों को रोजगार दिया। इसे प्रदेश की तरक्की की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर बताते हुए राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी डॉ. करुणा सागर ने महागठबंधन सरकार की सराहना की।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार के युवाओं से नौकरी के वादे को पूरा किया और आगे भी इस दिशा में काम निरंतर जारी है। “नितीश-तेजस्वी” की जोड़ी वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क नहीं है।
उल्लेखनीय है कि आज 16 जिलों से चयनित शिक्षकों में से 14 जिलों के सभी तथा दो जिलों के चुनिंदा तीन हजार शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए। डॉ. सागर ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बिहार सरकार है वादों को निभाने वाली सरकार, कथनी और करनी में नहीं है फर्क:- डॉ. करुणा सागर
