पटना सिटी:- अपना बिहार प्यारा बिहार थीम पर पटना सिटी में सबसे बड़ा समर कैम्प का आयोजन गुरहट्टा राय जय कृष्णा रोड स्थित होली विजन इंटरनेशनल स्कूल व होली किड्स इंटरनेशनल में आगमी 25 मई से शुरू हो रहा है।
यह समर कैंप निःशुल्क है जो 25 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और बच्चों-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
इस विशेष कैंप में बिहार की पारंपरिक कलाओं जैसे मधुबनी पेंटिंग, टीकुली आर्ट, मंजूषा कला, और लोक नृत्यों जैसे झिझिया, फोक डांस, लठमार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, तबला, गिटार, हारमोनियम, स्केटिंग और अबेकस जैसी आधुनिक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है।
कैंप में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने के लिए अनुभवी विशेषज्ञों की टीम शामिल होगी। यह समर कैंप 6 से 14 वर्ष के बच्चों और कामकाजी व घरेलू महिलाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है, ताकि वे अपनी प्रतिभाओं को निखार कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकें। प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया मिशन से प्रेरित यह पहल एक सराहनीय कदम है। स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा ने सभी इच्छुक अभिभावकों और महिलाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।