मोतिहारी से अमित कुमार :- विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों को खुले मंच से चेताया , कहा सदन में हुल्लड़बाजी करने वालो को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा ।
मोतिहारी में राजद के मंच पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के निशाने पर थे विपक्षी दलों के विधायक ।
बताते चले की राजद नेताओ द्वारा आज विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । शहर के एक निजी होटल के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके आयोजक नगर निगम के मेयर व राजद नेत्री प्रीति कुमारी थी ।
इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
वहीं इस मौके पर पहुचे विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विपक्षी विधायको पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला और कहा कि जनता जिसे जीतकर सदन में भेजती है और वैसे जन प्रतिनिधि सदन के समय को हंगामा कर बर्बाद करते हैं उन सभी बातों को जनता देखती है । लेकिन वैसे सदस्यों को बख्शा नहीं जाएगा और नियम संगत कार्रवाई भी की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों को खुले मन से चेताया
