9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज में अपनी 09 सूत्री मांगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओ ने आज मंगलवार को थाली बजाकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। वही 29 दिन से हंगामा व प्रदर्शन कर रही आशाकर्मियों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचायकोट पहुंच कर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस हंगामे की वजह से स्थानीय स्वास्थ केंद्र में इलाज कराने आये मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ा।प्रदर्शन कर रही आशा कर्मी ने बताया कि सरकार केवल एक हजार रुपये परतोषिक देती है।वह भी कई साल का पारितोषिक राशि उन्हें नही मिला है। सरकार बकाया पारितोषिक राशि का भुगतान जल्द से जल्द करे।साथ ही इस महंगाई में एक हजार रुपये से उनका गुजरा नही हो पाता है। इस लिए सरकार उन्हें कम से कम दस हजार रूपये मासिक वेतनमान दे। आशा कर्मियों को उनकी नौकरी स्थायी करे।सेवनिविर्त होने पर आशा कर्मियों को पेंशन दे। इस 09 सूत्री मांगो को लेकर आशा कर्मियों धरना प्रदर्शन कर रही है। आशा कर्मियों की मांने तो सरकार उनकी मांग पूरा नही करती है तो आगामी लोक सभा चुनाव में सरकार का विरोध करेगी ,और इससे भी उग्र आंदोलन करेगी।

Share this Article