शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के काफिले का आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने  किया घेराव

arun raj
arun raj
2 Min Read

सहरसा:- खबर सहरसा से है जहाँ अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने सहरसा के गढ़िया गांव पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के काफिले का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. सेविका सहायिकाओं का कहना है कि हमलोगों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा इस सरकार को देना होगा क्योंकि इन्होंने पूर्व में कहा था कि जब मैं सरकार में आऊंगा तो आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दूंगा और उसके मानदेय को दोगुना करने का काम करूंगा ।

इसलिए हमलोग लालू जी के लाल तेजस्वी जी पूछना चाहते हैं कि अभी उनके मुंह पर कौन सा पट्टी लग गया है, जो उनके मुंह से एक भी आवाज नही निकलता है यह वादा खिलाफी अब आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बर्दास्त करने वाली नही है। इसलिए जो आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बात सुनेगा अबकी बार सरकार उसी की होगी जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नही होगी हमलोगों का आंदोलन चलता रहेगा. वहीं शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की जो समस्या है उनकी समस्या को लेकर भी सरकार को चिंता है जिसका निदान भी किया जाएगा.

Share this Article