पटना:- बिहार में हुए जातीय जनगणना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है,राजनीतिक पार्टी हो या सामाजिक संगठन हर कोई अपने अपने हिसाब से जातीय जनगणना का विरोध कर रहा है इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने भी जातीय जनगणना का विरोध करते हुए पांच सदस्यीय शिष्टमंडल बिहार के महामाहिम राज्यपाल से मिला और बिहार में हुए जातीय जनगणना में कुशवाहा समाज की आबादी को कम प्रस्तुत कर प्रदर्शित करने को लेकर महामहिम को संज्ञान लेने की अपील करते हुए पत्र सौंपा।
महामहिम से मिलने वाले शिष्टमंडल में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकर मेहता, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश कुमार , बिहार प्रदेश महासचिव श्री राजकिशोर सिंह , प्रदेश कार्यालय सचिव सह प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार मेहता युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन सिंह कुशवाहा उपस्थित हुए।
जातीय जनगणना का विरोध जताते हुए अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा राज्यपाल को सौपा ज्ञापन
