पुरुषोत्तम मास के अवसर पर अखंड कीर्तन व जागरण का किया गया आयोजन

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- जय गणेश,जय गणेश ,जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा, पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा आरती के साथ भव्य जागरण की शुरुआत आज देर शाम पटना सिटी के कठौतिया गली स्थित अति प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में शुरू हुआ,मौका था अखंड कीर्तन समापन समारोह का । इस भव्य जागरण समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत किया ।
वहीं भव्य जागरण समारोह में एक से बढ़कर एक भजन ,भक्ति गीत संगीत पर श्रद्धालु भक्त देर रात तक झूमते रहे। जागरण समारोह में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर भक्तिरस में डूबे हुए दिखाई दिए।
वहीं दूसरी तरफ भव्य जागरण समारोह के साथ साथ काशी विश्वनाथ शिव मंदिर में शिव जी के अलौकिक श्रृंगार भी किया गया था जो बहुत ही मनमोहक लग रहा था।

बताते चलें कि कठौतिया गली स्थित अति प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर में पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था। अखंड कीर्तन के आयोजकों ने बताया कि यह अखंड कीर्तन का आयोजन पुरुषोत्तम मास में पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है और इस वर्ष भी पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया इस अखंड कीर्तन में पूरा पटना सिटी का माहौल भक्ति हो गया है चारो तरफ केवल हरे राम हरे कृष्ण की गूंज सुनाई दे रही है।

Share this Article