दरभंगा – बिहार का प्रमुख फेस्टिवल दीपावली, छठ का सीजन नजदीक आते ही दरभंगा एयरपोर्ट के लिए हवाई किराया आसमान छूने लगा हुआ है। दिल्ली से पटना की तुलना में दरभंगा का फेयर का किराया दोगुना से अधिक है। वही विमान का भाड़ा आसमान छूने के बावजूद दीपावली और छठ के मौके पर अपनो के साथ मनाने के लिए ऊंची कीमत चुकाकर समय पर घर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हैं। वही बुधवार को बेंगलुरु से दरभंगा तक की यात्रा कर लौटे यात्रियों ने कहा कि उन्हें दरभंगा तक कि यात्रा करने के लिए 9 हजार का भुगतान करना पड़ा है और आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और ज्यादा इजाफा होगा।
वही बेंगलुरु से सफर कर लौट रहे दीपक झा ने कहा एक टिकट तकरीबन 9 हजार का पड़ा है। किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं होने के कारण टिकट महंगा पड़ रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर इस पर नियंत्रण रहता तो यात्रा करने वाले को काफी सुविधा होता। लेकिन नियंत्रण नहीं होने के कारण एयरलाइन कंपनी की मनमानी चल रही है। सरकार को इस प्रकार की मनमानी पर रोकना चाहिए। एयरलाइन कंपनी पर कुछ ऐसा नियम लाना चाहिए कि टिकट की कीमत उसके अंदर होनी चाहिए। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर। वही उन्होंने कहा कि हम लोग उम्मीद करते हैं कि विमामन मंत्री इस पर जरू रध्यान देंगे।
वही शरद कुमार तिवारी ने कहा कि वे चंपारण के रहने वाले हैं और बेंगलुरु से हवाई यात्रा कर दरभंगा पहुंचे हैं। उन्हें बताया कि एक टिकट कीमत तकरीबन 9 के पड़े हैं। तथा बेंगलुरु से पटना की कीमत कम थी। वहीं उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि हवाई यात्रा सुलभ और सस्ती होनी चाहिए। जोकि बहुत ही जरूरी है। इस तरह के कीमत से लोगों के अंदर कष्ट है। वहीं उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट खुलने से हम लोगों को काफी खुशी हुई थी। हम लोग चंपारण के बेतिया में रहते हैं। यह एयरपोर्ट भी हम लोगों के लिए सुलभ है ।लेकिन हवाई टिकट के कीमत पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।
वहीं महिला यात्री सुलेखा ने कहा कि बेंगलुरु से दरभंगा की टिकट काफी महंगा है हमने एक महीना पहले टिकट की बुकिंग की थी फिर भी 14 से 15 हजार रुपया प्रति व्यक्ति भाड़ा लग गया है। आप महीना दो महीना पहले भी अगर टिकट का बुकिंग करवाते हैं तो फेस्टिवल सीजन में यही कीमत सामने आता है। हवाई चप्पल पहनकर यात्रा करने के सवाल पर कहा कि फेस्टिवल सीजन में यह संभव नहीं है। क्योंकि आम दिन भी दरभंगा तक की हवाई सफर काफी महंगी रहती है।
वही छठ मनाने के बाद उन्हें वापस परदेस लौटने के लिए भी भारी-भरकम किराया चुकाना होगा। खासकर दरभंगा से मुंबई के लिए टिकट की कीमतों के आसमान छूने की वजह से लोगो के पसीने छूट रहे है। 21 नवंबर से 30 नवंबर तक मुंबई के लिए 14 हजार से 22 हजार तक चुकाना पड़ेगा। वही दरभंगा से बेंगलुरु के लिए 21 नवंबर से 30 नवंबर तक 15 हजार से 19 हजार तक चुकाना पड़ेगा। वहीं, दरभंगा से दिल्ली के लिए 21 नवंबर से 30 नवंबर तक 8 हजार से 13 हजार तक चुकाना पड़ेगा। वही दरभंगा से कोलकाता के लिए 21 नवंबर से 30 नवंबर तक 14 हजार से 19 हजार तक चुकाना पड़ रहा है।
बताते चले कि आसमान छूते कीमत को लेकर बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से मिथिला आने वाली फ्लाइट के महंगे टिकट पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुरोध किया कि दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन के लिए लग रहे हवाई किराये पर पुनर्विचार करें और त्योहार के दिनों के लिए किराये की अधिकतम सीमा निर्धारित करे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुरोध किया है।