सहरसा:- सहरसा में नगरपालिका उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला स्कूल परिसर में गश्ती दल, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने संयुक्त रूप से उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए चुनाव ड्यूटी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त ने जानकारी दी कि यह उप निर्वाचन सहरसा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 19, सोनवर्षा नगर पंचायत और सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के एक-एक वार्ड में आयोजित किया जा रहा है। सभी प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि तीन अलग-अलग स्थानों पर हो रहे इस उपचुनाव के लिए कुल नौ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपचुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, वहीं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने वालों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
ब्रीफिंग में वरीय समाहर्ता . साइबर डीएसपी अजीत कुमार, ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश और डीएसपी डी.एन. पांडेय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।