राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आज से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है वही परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था भी कराई गई है।
इस बार मैट्रिक के परीक्षा में लगभग 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे है और यह बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी तक चलेगी ।
इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए गए हैं। 16 लाख 94 हजार 781 परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। वहीं इस परीक्षा में सबसे अधिक छात्राओं की संख्या है
8 लाख 22 हजार 587 छात्र और 8 लाख 72 हजार 194 छात्राएं हैं। 49 हजार 609 लड़कियां ज्यादा है।
बताते चले कि यह परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5:15 बजे तक चलेगी।
पहली पाली के परीक्षार्थी को सुबह 9 बजे तक एग्जाम सेंटर के मेन गेट से एंटी मिलेगी जबकि दूसरी पाली में परीक्षार्थीयों को 1:30 बजे तक ही प्रवेश करने की इजाजत दी गई है।
परीक्षार्थी ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जिससे की परीक्षार्थीयों को किसी तरह का असुविधा न हो।परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर एग्जाम संबंधित सामग्री ही लेकर आए अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी।
मोबाइल, बुलू टूथ समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र पर बिलकुल नहीं पहुंचे ना ही चोड़ी करने के लिए चिट पुर्ज का इस्तेमाल एग्जाम सेंटर पर करें । पकड़े जाने पर आप को परीक्षा केंद्र से निस्काशित तो किया ही जायेगा साथ ही आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इसलिए आप सभी परीक्षार्थीयों से कुश मीडिया ट्वेंटी फॉर अपील करता है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे जिससे की आपको परीक्षा देने में आपको किसी तरह का दिक्कत न हो और आप अच्छे से कदाचार पूर्ण माहौल में एग्जाम दे,जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके।