गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- बिहार के गोपालगंज से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है गोपालगंज जिला में एक युवक को सांप ने डँस लिया, जिस युवक को सांप ने डसा उस युवक ने बहादुरी के साथ सांप को पकड़कर बोरे में भर कर अपने साथ सदर अस्पताल पहुंच गया ।
इस मजमे को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गया ,बताते चले कि नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी अली इमाम अपने गोदाम से गेंहू निकाल रहा था। तभी साँप ने उसके हाथ पर डंस लिया, जिसके बाद उसने साँप को पकड़ लिया और लेकर सदर अस्पताल पहुँच गया जहाँ उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
वही युवक साप को झोले में बांधकर रखे रहा,पीड़ित अली इमाम ने बताया कि वो आज गेंहू निकल रहा था। तभी साँप ने डँस लिया उसके बाद उसने साँप को पकड़ लिया व अपने साथ लेकर सदर अस्पताल आ गया।