सुपौल:- बिहार के सुपौल में नहर में डूबने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके के गोनाहा गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान गौनाहा गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक साइकिल पर सवार होकर जरूरी काम को लेकर अपने घर से त्रिवेणीगंज बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान साइकिल अनियंत्रित हो गई और युवक नहर में गिर गया। नहर में युवक को डूबते देख स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। कुछ समय तक पानी में डूबे रहने के बाद उसे बाहर निकाला गया। बाहर निकलने के बाद पता चला कि युवक की मौत हो चुकी थी। इधर, घटना के बाद से मृतक के घर में