शराब पीने से एक युवक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

सुपौल :- बिहार के सुपौल में शराब पीने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जबकि यहां पूर्ण शराबबंदी लागू हुए 7 साल बीत गए हैं। मृतक की पहचान सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के टेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी 22 वर्षीय रणधीर कुमार उराव के रूप में हुई है। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक के बड़े भाई अरुण उरांव ने बताया कि सोमवार की रात 10:00 बजे उसके भाई ने शराब पी रखी थी। इसके बाद वह पीकर सो गया सुबह उठने के बाद हल्की कमजोरी देने लगे जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से दिखाए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दी। वहीं, मंगलवार की शाम 4:00 बजे उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सक के इलाज के उपरांत मरीज की गंभीर स्थिति के सुपौल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में पहुंचते ही 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सुपौल सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब ज्यादा पीने की वजह से इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। साथ ही सुपौल सदर थाने की पुलिस को सूचना दी गई है।

Share this Article