भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब कारोबारी शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं हर दिन पुलिस द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब और विदेशी शराब पकड़ी जा रही है , साथ ही शराब तस्करों को भी पकड़कर जेल भेजा जाता है । फिर भी शराब तस्कर और अवैध शराब का काला खेल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी कड़ी में एक बार फिर से गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है वाहन चेकिंग  के दौरान हाइवा पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है, साथ ही  पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए शराब तस्कर का नाम दीपू कुमार है। जो समस्तीपुर जिला का रहने वाला है। पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट पर किया है।

इस मामले पर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक हाइवा से दो हजार लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है,साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि एक तस्कर भागने में सफल हो गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर बैकवर्ड फारवर्ड लिंकेज की जानकारी ले रही है।ताकि मुख्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जा सके।

Share this Article