पटना सिटी से अरुण कुमार:- गर्मी बढ़ते ही राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में आगलगी की घटना बढ़ गई है लगातार आगलगी की घटना घट रही है जिससे आम लोग परेशान हैं। वहीं आज पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के शिवलोक नगर में एक कबाड़ी गोदाम में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं इस आग की लपटों के कारण आस पास के घर को भी अपने चपेट में ले लिया है घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घर मे फंसे लोगो को सुरक्षित निकाला।
वहीं इस घटना को सूचना फायर बिग्रेड को स्थानीय लोगों ने दिया फ़ायर विग्रेड टीम को सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद में जुट गई है दर्जनों फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके वारदात पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है।
हालांकि यह कबाड़ी गोदाम आदित्य इंटरप्राइजेज के नाम से है।
इस आगलगी की घटना से आसपास में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया की आग किस कारण से लगी है लेकिन इस आगलगी की घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
वहीं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा घंटों बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।