पटना: ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’’ के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के संबंध में मंगलवार को आयोजित माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का ‘संवाद कार्यक्रम’ जद (यू) प्रदेश मुख्यालय, पटना में लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया। कार्यक्रम में पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद सहित अनेक वरीय नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जद (यू) प्रदेश मुख्यालय में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने इस जनहितकारी और ऐतिहासिक निर्णय के लिए एक स्वर में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, श्री अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव श्री कमल नोपानी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 भारती मेहता, जिला प्रभारी श्री रणविजय कुमार, श्री विनोद कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल, व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राधेश्याम, जनाब अशरफ अंसारी, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री मोनी सिंह, मीडिया पैनलिस्ट अकबर अली, श्री किशोर कुणाल, श्री महेश दास, श्रीमती स्वेता विश्वास, श्री शत्रुध्न पासवान, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री मुन्ना चैधरी, श्रीमती अनीता मिश्रा, श्रीमती उषा सिन्हा, श्रीमती राजकुमारी विभु, श्रीमती शोभा पटेल, श्री अमित कुमार सिंह, श्रीमती रुचि अरोड़ा, श्रीमती शगुफ्ता परवीन, श्रीमती शगुफ्ता अजीम सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
साथ ही, इस दौरान जद (यू) के वरीय नेता तथा बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के सदस्य श्री गौरी शंकर कनौजिया के दुखद निधन पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया तथा उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदानों का स्मरण करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।