पटना :- राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने की।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री भोला प्रसाद साह, श्री आकाश पासवान ,श्री दीपक सिंह राजपूत, श्री विनोद राम,श्री अरुण साह, श्री सुमन नाथ ठाकुर ,श्री आदित्य राज, श्री रणधीर कुमार साह, श्री विनोद ठाकुर, श्री चंदन राय ,श्री विद्यानंद राय ,श्री समीर राणा के अलावा विभिन्न दलों के सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने के लिए आज बड़ी संख्या भाजपा सहित अन्य दलों के नेता ने सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किया है। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय जनता दल अन्तिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को आगे लाने की सोंच रखती है और उसको आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहे हैं।
इन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार तेजस्वी जी को मिल रहे समर्थन और विश्वास से इतना डर गये हैं कि वह गरीबों, वंचितों का वोट काटने पर ही उतारू हो गए है। और चुनाव आयोग को माध्यम बनाकर सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने की साजिश में लग गये हैं। जिस तरह से 65 लाख लोगों के वोट काटे गए हैं, इससे स्पष्ट होता है कि इनको सामाजिक न्याय और रोजगार परक राजनीति की धारा से डर लग रहा है। वोटर लिस्ट से नाम काटने का मतलब है कि लोगों को राशन ,पेंशन, आवास, छात्रवृत्ति और अन्य तरह की योजनाओं से वंचित करने की साजिश की जा रही है ।
नरेंद्र मोदी सरकार का जिस तरह से कार्य चल रहा है, ये अघोषित इमरजेंसी की तरह है।
इन्होंने युवाओं और गरीबों से लोकतंत्र संविधान और वोट के अधिकार को बचाने के लिए संघर्ष और आंदोलन करने का आह्वान किया और तेजस्वी जी के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लेने की अपील की।
इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिवश्री रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल श्री लालू प्रसाद जी और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सभी लोगों को जोड़कर एक ऐसा बिहार बनाने के प्रति संकल्पित है जिसमें सभी को मान -सम्मान मिले। और बिहार में तेजस्वी जी के नेतृत्व में नौकरी, रोजगार और बिहार को विकास आयाम देने वाली सरकार बने।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू सहित अन्य नेताओं के समक्ष भाजपा सहित अन्य दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता रसीद के साथ फुलों की माला, प्रतीक चिन्ह गमछा एवं लालू जी के जीवन यात्रा पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सभी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री अमरेंद्र चौरसिया, श्री गणेश कुमार यादव एवं ई अर्चना यादव, श्री विमल कुमार राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।