नीतीश कुमार की सकारात्मक राजनीति ने लिखा बिहार विकास का नया अध्याय – डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव

arun raj
arun raj
3 Min Read


पटना:- जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सकारात्मक राजनीति एवं सकारात्मक सोच ने बिहार के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है। बिहार की राजनीति में पिछले दो दशकों में जो सकारात्मक बदलाव आया है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को जाता है। यदि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने भी बिहार के हित में सकारात्मक राजनीति की होती, तो राज्य की विकास गति और तीव्र होती।

   कांग्रेस द्वारा लागू किया गया  भाड़ा समान्यीकरण कानून बिहार की आर्थिक रीढ़ को तोड़ने वाला निर्णय था, जिसने राज्य को वर्षों पीछे धकेल दिया। वहीं आरजेडी की सरकार ने सत्ता में रहते हुए वोट बैंक की राजनीति की और बिहार को कंगाल बनाने का काम किया।  राजद शासनकाल में विकास की न तो कोई योजना बनी, न ही कोई क्रियान्वयन हुआ। विगत 20 वर्षों में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जिस सकारात्मक, समावेशी और विकासोन्मुख राजनीति की मिसाल पेश की है, उसी का परिणाम है कि आज बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, ऊर्जा एवं कानून व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
    यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक दल अब भी नकारात्मक राजनीति कर बिहार की छवि बिगाड़ने और विकास को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि बढ़ते बिहार को रोकने की उनकी हर कोशिश विफल होगी।
    नीतीश कुमार जी ने बिहार के हालात एवं जनता की पीड़ा को समझा, उनके सपनों को प्राथमिकता दी और उन्हें धरातल पर उतारा। अगर कोई अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस विकास यात्रा में रोड़ा अटकाने की कोशिश करता है, तो बिहार की जागरूक जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी।
     जो दल आज भी नकारात्मकता के सहारे राजनीति करना चाहते हैं, आने वाले समय में उनका अता-पता नहीं रहेगा। राज्य की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता की पीड़ा को समझा है और अगर उसमें कोई रोड़ा अटका रहा है तो जनता आने वाले दिनों में उनको सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलाव के उस दौर में है, जहां सिर्फ काम की राजनीति चलेगी, नाम की नहीं।

Share this Article