पटना:-जद (यू) मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव एवं मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती पूजा पैट्रिक ने संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों का पता सहित खुलासा कर दिया है ऐसे में तेजस्वी यादव उनसे मिलने कब जाएंगे? पार्टी प्रवक्ताओं ने प्रेसवार्ता के दौरान उनकी ही पार्टी के सुभाष यादव, जो बेऊर जेल में बंद हैं उनका हथकड़ी लगा हुआ पोस्टर जारी करते हुए कहा कि इनके नामांकन में तेजस्वी यादव जाते हैं ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को अपराध के खिलाफ बोलने की पात्रता नहीं है।
गुंजन खेमका हत्याकांड में तेजस्वी यादव का दावा था कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं चार्जशीट दायर किया।
उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ हमारी सरकार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना के मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ अस्तु मस्तु के पास बरामद हथियार को हाजीपुर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी रामेश्वर मिश्रा द्वारा आरोप मुक्त कर न्यायिक राहत देने का काम किया गया था लेकिन सक्षम प्राधिकार द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट को सेवा से बर्खास्त करने का काम किया गया।
वहीं गोपाल खेमका हत्याकांड की चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया लेकिन पुलिस ने महज 72 घंटे में घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम और पता –
1. उमेश कुमार यादव
पिता- सुकदेव सिंह यादव
गांव – जलकद्दर बाग, थाना मालसलामी, जिला पटना
2. अशोक साव
पिता- लखन लाल
गाव – मुरारपुर, थाना लहेरी, बिहारशरीफ, जिला नांलदा
वर्तमान पता -उदयगीरी, फ्लैट न0 601, साउथ ब्लाॅक, थाना कोतवाली, जिला पटना।
तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि गुंजन खेमका हत्याकांड का आरोपी अभिषेक उर्फ अस्तु मस्तु मारा गया और नरक में वास कर रहा होगा और गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास उर्फ राजा भी नरक में वास कर रहा होगा उसका पता खोजकर जाकर मिल लीजिए। साथ ही कहा कि गोपाल खेमका हत्याकांड में जिन अरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उससे भी जाकर मिल लीजिए।