नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लें – उमेश सिंह कुशवाहा

arun raj
arun raj
3 Min Read


पटना:- जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा प्रदेशभर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित पंचायतवार/वार्डवार बूथ समितियों की द्वितीय चरण की बैठकों के अंतर्गत बुधवार को लगातार चैथे दिन की बैठकें सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। इन बैठकों में ‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’ के संकल्प को केंद्र में रखकर कार्यकर्ताओं की सक्रियता, आपसी समन्वय और संगठनात्मक मजबूती की गहन समीक्षा की गई।
 बैठकों में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के माननीय जनप्रतिनिधियों, जिला अध्यक्षों, जिला एवं विधानसभा प्रभारियों, प्रदेश कमिटी के पदाधिकारियों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।
     प्रदेश कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है और बिहार की बागडोर एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सशक्त हाथों में सौंपनी है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होने की ओर तेज़ी से अग्रसर है। हमें इस विकास यात्रा को थमने नहीं देना है, बल्कि इसे और गति देनी है। इसके लिए आवश्यक है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की 225 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लें।
     विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता श्री ललन सर्राफ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का पिछले 20 वर्षों का शासनकाल बिहार की समृद्धि और सुशासन का प्रतीक रहा है। ऐसे में हर कार्यकर्ता का प्राथमिक दायित्व है कि वह घर-घर जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार दोगुनी गति से विकास कर रहा है और आने वाला समय राज्य के लिए स्वर्णिम सिद्ध होगा।
     इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, वरिष्ठ नेता श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस कुमार तथा मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार मंडल की उपस्थिति ने बैठक को और अधिक प्रभावशाली बनाया।

Share this Article