पटना सिटी में चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना,ले भागे लाखों रुपए के महंगे मोबाइल समेत अन्य समान

arun raj
arun raj
1 Min Read


पटना:- पटना सिटी में एक बार फिर चोरों का आतंक समाने आया है चोरों के गिरोह ने इस बार मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया है और बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।दुकान में रखे महंगे मोबाइल और स्मार्ट वॉच समेत अन्य समानों की चोरी चोरों ने दुकान के शटर तोड़कर पूरी घटना को अंजाम दिया है।
यह पूरी घटना चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब सिटी स्कूल के समीप बीती रात एक मोबाइल दुकान में हुई है इस घटना की सूचना मोबाइल दुकानदार अंकित खत्री ने  चौक थाना में दिया है।
इस घटना के बाद  इलाके में लोगों को चोरी का भय सताने लगा है।
हालांकि इस चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।
वहीं दुकानदार अंकित कुमार ने बताया कि हमारे दुकान में मोबाइल चोरी की घटना घटी है चोरों ने हमारे दुकान से मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच समेत अन्य सामानों की चोरी कर ले भागे हैं। इसकी सूचना हमने चौक थाना को दे दी है जिसके बाद चौक थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के गैंग का पता लगाने में जुट गई है।

Share this Article